
मुख्य संपादक दशरथ सिंह कट्ठा
झाबुआ…झाबुआ जिले में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल किया गया हैं। पुलिस अधीक्षक अगम जेन के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों को इधर से उधर किया गया हैं। थाना प्रभारी मेघनगर के पद पर पदस्थ तुरसिंह डावर को झाबुआ थाना प्रभारी बनाया गया, डीआरपी लाइन से रमेश चंद्र भास्करे को थाना प्रभारी मेघनगर,थाना प्रभारी रायपुरिया राजकुमार कोसारिया को थाना प्रभारी थांदला,थाना प्रभारी काकनवानी दिनेश रावत को रायपुरिया, डीआरपी लाइन से निर्भय सिंह भूरिया को थाना प्रभारी कल्याणपुरा,तारा मंडलोई को थाना प्रभारी काकनवानी, शंकर सिंह रघुवंशी को थाना प्रभारी राणापुर, प्रदीप वाल्टर को थाना प्रभारी कालीदेवी, कुंवर लाल बरकड़े को थाना प्रभारी अजाक झाबुआ और नानूराम वर्मा को कंट्रोल रूम प्रभारी बनाया हैं।