
भीमताल: भीमताल ब्लॉक प्रमुख पद के लिए भाजपा प्रत्याशी डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने ब्लॉक कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन प्राप्त है और वे मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। नामांकन के दौरान भाजपा ब्लॉक प्रमुख प्रभारी प्रदीप जनौटी, नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश चंद्र, पंकज सूर्या, बंटी गोस्वामी, अजय जंतवाल, गौरव रमोला, अभिषेक, संजीव भगत, विनीत जोशी, नितेश बिष्ट, बीरू मेहरा, धीरू रावत, नवीन जंतवाल, धर्मेंद्र शर्मा, प्रदीप, संजय समेत कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।