
हल्द्वानी: हल्द्वानी में दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी है। पहली घटना में उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका के पति पर दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, जबकि दूसरी घटना में एक 13 वर्षीय किशोरी अचानक लापता हो गई है।
मुखानी थाना क्षेत्र की एक 40 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया है कि मशहूर लोकगायिका का पति, जो इवेंट मैनेजमेंट का काम करता है, उससे लंबे समय से संपर्क में था। महिला का कहना है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए और बाद में बातचीत बंद कर दी। शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश यादव ने आश्वस्त किया कि जल्द ही आरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।