
नैनीताल। नैनीताल-भवाली मोटर मार्ग स्थित भूमियाधार व्यू पॉइंट पर प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से अधिक अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई प्रशासन, पुलिस बल और संबंधित विभागों की संयुक्त टीम द्वारा अंजाम दी गई। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
एसडीएम नावाजिस खलिक ने बताया कि यह क्षेत्र पर्यटकों के लिए व्यू पॉइंट के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन करीब 25 दुकानें बिना किसी वैध अनुमति के सरकारी भूमि पर बनाई गई थीं। इन दुकानदारों को पहले भी कई बार हटाने की चेतावनी दी गई थी, 15 जून को भी इन्हें हटाया गया, बावजूद इसके फिर से दुकानें लगा ली गईं। एसडीएम ने साफ कहा कि यहां किसी को भी वैध रूप से भूमि आवंटित नहीं की गई है, ऐसे में पुनः अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयश्री और पूर्व प्रधान मीनाक्षी टमटा ने प्रशासन की कार्रवाई पर नाराज़गी जताते हुए कहा कि बलॉक द्वारा मौखिक रूप से दुकानों की अनुमति दी गई थी, हालांकि लिखित में कोई आदेश नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना पूर्व सूचना के दुकानों को हटाया, जिससे कई दुकानदारों का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि जब वे प्रशासनिक अधिकारियों से मदद की गुहार लगाते हैं तो उन्हें टाल दिया जाता है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि या तो उन्हें वैध रूप से दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए या स्वरोजगार के वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराए जाएं।
स्थानीय युवक शुभम कुमार ने कहा कि साल 2020 में व्यू पॉइंट का उद्घाटन बलॉक प्रमुख द्वारा किया गया था, जिसमें कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। उस समय किसी ने आपत्ति नहीं की थी, लेकिन अब बार-बार दुकानदारों को हटाया जा रहा है।
शुभम के अनुसार, जिलाधिकारी द्वारा 10 महिलाओं को दुकानें लगाने की मौखिक सहमति दी गई थी, लेकिन इस बार 10 से अधिक दुकानों को भी हटा दिया गया, जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति है।
इस अभियान में तहसीलदार युगल किशोर पांडे, भवाली नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, खाद्य