
देहरादून: उत्तराखंड में दवाओं की गुणवत्ता को लेकर गंभीर स्थिति सामने आई है। हाल ही में की गई जांच में राज्य में बिक रही 14 दवाएं परीक्षण में फेल पाई गई हैं। इसके बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए दवा दुकानों, गोदामों और दवा निर्माण इकाइयों पर सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है।राज्य के आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी ड्रग इंस्पेक्टरों को निर्देश दिया है कि वे हर मेडिकल स्टोर और फार्मा फैक्ट्री की संयुक्त रूप से कड़ाई से जांच करें। विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
अवैध कंपनियों की भी होगी पहचान
औषधि नियंत्रक ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व उत्तराखंड की फार्मा कंपनियों के नाम पर फर्जी दवा निर्माण कर रहे हैं। विभाग ने इस पर भारत सरकार और अन्य राज्यों के औषधि नियंत्रकों के साथ मिलकर संयुक्त छापेमारी की है।