
उत्तराखंड : तेज़ बारिश के कारण उत्तराखंड के रामनगर क्षेत्र में बुधवार को कोसी नदी उफान पर आ गई, जिससे गर्जिया मंदिर परिसर में स्थित करीब 150 से अधिक छोटी-बड़ी कच्ची दुकानें पानी में बह गईं। गनीमत रही कि प्रशासन ने पहले ही खतरे को भांपते हुए मंगलवार को मुनादी कराकर दुकानों को खाली करा लिया था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
रातभर हुई भारी बारिश के चलते कोसी नदी का जलस्तर सामान्य से कई गुना अधिक बढ़ गया। सुबह होते-होते मंदिर परिसर पानी में समा गया। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट के बाद एहतियातन कदम उठाए गए थे, जिससे दुकानदार समय रहते अपना सामान निकाल सके। प्रशासन की टीमें लगातार कोसी नदी और अन्य बरसाती नालों पर नजर बनाए हुए हैं।
हालांकि चेतावनी के बावजूद कुछ दुकानदार बुधवार सुबह तक भी सामान समेटते नजर आए, जिससे यह साफ हुआ कि सबने समय पर प्रतिक्रिया नहीं दी।
इधर, गर्जिया मंदिर को दो दिन के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के पुजारी मनोज पांडेय ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है। यदि मौसम में सुधार हुआ तो बृहस्पतिवार को निर्णय लिया जाएगा।