
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया ब्लॉक की कोट्यूड़ा ताल सीट से 21 वर्षीय निकिता ने जीत दर्ज कर क्षेत्र पंचायत चुनावों में नया इतिहास रच दिया है। अपनी सूझबूझ, शिक्षा और संकल्प के बल पर निकिता ने प्रतिद्वंद्वी निशा को 41 मतों के अंतर से हराकर क्षेत्र की सबसे युवा प्रतिनिधि बनने का गौरव हासिल किया।
निकिता को कुल 456 वोट मिले जबकि निशा को 415 वोट प्राप्त हुए। 14 मत रद्द घोषित किए गए। जीत की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और ग्रामीणों ने युवा नेत्री के प्रति उत्साह जाहिर किया।
बी.ए. की छात्रा निकिता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्षेत्र का समग्र विकास, महिलाओं की भागीदारी और शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता लाना है। उन्होंने कहाअब महिलाएं सिर्फ वोट नहीं देंगी, नेतृत्व भी करेंगी।
निकिता की जीत ना सिर्फ उनकी मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि यह उन तमाम ग्रामीण युवतियों के लिए भी एक प्रेरणा है जो आगे बढ़ने का सपना देखती हैं। उनकी सादगी और दृढ़ता ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक नई मिसाल कायम की है।