नैनीताल: नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के सहयोग से ऐशडेल इंटर कॉलेज सूखाताल में अल्पसंख्यक महिलाओं हेतु तीन माह का ब्यूटी कल्चर एवं हेल्थ केयर प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ मुख्य अतिथि मोहनलाल साह बालिका विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती पुष्पा दर्मवाल और समिति की अध्यक्ष श्रीमती शैलजा सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती पुष्पा दर्मवाल ने कहा कि आज के समय में ब्यूटी पार्लर क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं और युवतियां न केवल आत्मनिर्भर बन सकती हैं, बल्कि स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रशिक्षण से महिलाएं सौंदर्य और स्वास्थ्य दोनों के प्रति जागरूक होंगी, क्योंकि ये दोनों एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। संस्थाध्यक्ष श्रीमती शैलजा सक्सेना ने कहा कि यह प्रशिक्षण तीन माह तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों को इसे पूरे मनोयोग से सीखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज के समय की मांग है कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और अपनी पहचान स्वयं बनाएं। ब्यूटी कल्चर एवं हेल्थ केयर प्रशिक्षण इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर प्रशिक्षिका प्रियंका रावत, रेनू, रजनी, ऊषा आर्या के साथ-साथ प्रशिक्षणार्थी साहिबा, स्वलेहा, रहीसा, रुखसाना, फौजिया, आबिदा, निशा, सिमरन आदि उपस्थित थीं। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अल्पसंख्यक महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। सौंदर्य और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में कुशलता प्राप्त कर महिलाएं अपनी पहचान स्थापित कर सकेंगी।