प्रदेश में 23 जनवरी को निकाय चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस दौरान सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को सवेतन अवकाश प्रदान किया जाएगा।
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी करते हुए कहा कि निकाय चुनाव वाले क्षेत्रों में सभी राजकीय कार्यालय, अर्द्ध निकाय संस्थान, और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसमें कारीगर, मजदूर, और निजी प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारी भी शामिल हैं।
साथ ही, इन क्षेत्रों में कोषागार और उपकोषागार भी बंद रहेंगे। चुनाव के सफल संचालन और मतदान में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।