
मेष (Aries)
आज का दिन थोड़ा धैर्य मांगता है। कुछ काम आपकी सोच से धीमे हो सकते हैं, लेकिन ग़लत नहीं होंगे। गुस्से से बचिए और घर वालों की बातों को ध्यान से सुनिए — उनके सुझाव फायदेमंद रहेंगे।
वृषभ (Taurus)
पैसों को लेकर कोई राहत मिलने वाली है — कोई पुराना उधार लौट सकता है या कोई रुका हुआ भुगतान आ सकता है। रिश्तों में कुछ ठंडापन हो सकता है, लेकिन आप चाहे तो हालात को बेहतर बना सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज आपका दिमाग़ तेज़ी से चलेगा, और लोग आपकी सलाह मांगेंगे। लेकिन साथ ही मन थोड़ा बेचैन भी रह सकता है। खुद को ज़्यादा सोच में न डालें, कुछ समय अपने लिए भी निकालें।
कर्क (Cancer)
मन भावुक रहेगा, लेकिन ज़िम्मेदारियां आपको व्यस्त रखेंगी। किसी पुराने दोस्त से बात हो सकती है जो दिल को राहत देगा। खानपान में थोड़ी सावधानी रखें।
सिंह (Leo)
काम को लेकर नई योजना बन सकती है — और अगर आप ठान लें तो आज कुछ बड़ा प्लान शुरू कर सकते हैं। लोग आपकी बात मानेंगे, बस अहंकार से दूर रहें।
कन्या (Virgo)
आज मन थोड़ा उलझा हो सकता है। ज़रूरी फ़ैसले आज न लें तो बेहतर है। कोई अपने मन की बात कह सकता है — ध्यान से सुनिए, शायद उसमें आपकी भलाई छुपी हो।
तुला (Libra)
आपका संतुलन आज सबसे बड़ा हथियार है। दूसरों के बीच मतभेद सुलझाने में आप अहम भूमिका निभा सकते हैं। पार्टनर या किसी करीबी से मुलाकात मन को हल्का कर सकती है।
वृश्चिक (Scorpio)
दिल और दिमाग़ के बीच टकराव रहेगा — लेकिन जो भी करें, दिल से करें। कोई पुरानी बात परेशान कर सकती है, लेकिन ये बस एक दौर है। आगे सब ठीक होगा।
धनु (Sagittarius)
नई शुरुआत का दिन है — कोई नया काम, विचार या रिश्ता आपके जीवन में दस्तक दे सकता है। आज आप बहुत पॉजिटिव रहेंगे और दूसरों को भी प्रेरणा देंगे।
मकर (Capricorn)
आज काम में मेहनत करनी पड़ेगी, लेकिन उसका फल जल्द मिलेगा। बॉस या वरिष्ठ जनों से कुछ सलाह मिल सकती है। घर का कोई बुजुर्ग आपकी तारीफ करेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज आपकी सोच से लोग प्रभावित होंगे। पढ़ाई, रिसर्च या कोई नया स्किल सीखने का बढ़िया दिन है। ध्यान रखें — आपका व्यवहार आज किसी को बहुत याद रहेगा।
मीन (Pisces)
आपकी संवेदनशीलता आज आपके काम आएगी। कोई आपके पास दिल की बात कह सकता है — उसे नजरअंदाज मत कीजिए। पानी से संबंधित कोई काम या यात्रा संभव है।