नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद और पूर्व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की सास तथा एडवोकेट डिप्टी जनरल पुष्पा भट्ट की माताजी श्रीमती सरस्वती उपाध्याय के 80 वर्ष की आयु में निधन पर कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने गहरा शोक व्यक्त किया। कूटा के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित प्रो. नीलू, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. पैनी, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. सीमा, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. रितेश साह, प्रो. आर. सी. जोशी, डॉ. युगल जोशी, एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बी. एस. कालाकोटी और डॉ. एस. एस. सामंत समेत कई शिक्षकों एवं शोधकर्ताओं ने अपनी संवेदना प्रकट की।