
मकर संक्रांति के बाद मंगलवार को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए भारी जनसैलाब उमड़ा। शाम तक 4.64 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। अनुमान है कि रात 12 बजे तक यह संख्या 5 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।
महाकुंभ 2025 में अब तक 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है।
दूसरे अमृत स्नान के करीब आने के साथ ही श्रद्धालुओं का उत्साह और बढ़ रहा है। संगम तट पर भक्तों का सैलाब हर दिन बढ़ता जा रहा है।
प्रशासन ने विशाल जनसमूह को संभालने के लिए सुरक्षा और सुविधाओं के इंतजामों को मजबूत किया है। श्रद्धालुओं के इस आस्था के संगम ने महाकुंभ 2025 को ऐतिहासिक बना दिया है।