
भीमताल झील में बोटिंग के दौरान एक युवक द्वारा खतरनाक स्टंट करने का मामला सामने आया है। रविवार को समस्तीपुर, बिहार निवासी प्रिंस आलम झील में नौका विहार के दौरान अचानक नाव से कूद गया और झील में तैरते हुए खतरनाक करतब करने लगा। इस घटना से वहां मौजूद पर्यटकों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक को झील से बाहर निकाला और पूछताछ की। युवक द्वारा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की और भविष्य में ऐसी हरकत न करने की सख्त चेतावनी दी।
पुलिस ने पर्यटकों से अपील की है कि झील में नौका विहार के दौरान सभी सुरक्षा नियमों का पालन करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही न केवल उनकी जान के लिए खतरा बन सकती है, बल्कि दूसरों के लिए भी परेशानी का कारण बन सकती है।
भीमताल पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासनहीनता और जोखिम भरे कारनामों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।