
काशीपुर: एक युवती के परिवार ने फरीदाबाद निवासी युवक और उसके परिजनों पर दहेज मांगने, धोखाधड़ी, छेड़छाड़ और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने युवक समेत तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
विंध्यावासिनी कॉलोनी निवासी युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी कशिश कपूर (पुत्र स्व. राकेश कपूर, निवासी फरीदाबाद, हरियाणा) से तय हुई थी। सगाई 6 जुलाई और शादी 7 जुलाई 2025 को होनी थी। 6 अप्रैल को प्रतापपुर में रोका की रस्म कशिश की मौसी के घर पर हुई थी, जिसमें कशिश, उसकी मां बीना कपूर और मामा अशोक अरोरा शामिल हुए। आरोप है कि रोके के दिन ही लड़के पक्ष ने सात लाख रुपये दहेज की मांग रखी। परिवार ने बेटी की शादी को देखते हुए पांच लाख रुपये देने पर सहमति जताई। 3 मई को 2.5 लाख रुपये अशोक अरोरा के खाते में ट्रांसफर किए गए, वहीं 4 मई को लड़के के घर पहुंचने पर 17 हजार रुपये अतिरिक्त देने पड़े। शगुन के नाम पर पहले भी 16 हजार रुपये लिए गए थे,
8 जून को कशिश ने युवती को दिल्ली बुलाकर प्री-वेडिंग शूट के बहाने अश्लील हरकतें करने की कोशिश की और निजी तस्वीरें भी खींचीं। इसके बाद 13 जून को 50 हजार रुपये और 17 जून को काशीपुर आकर दो लाख रुपये और वसूलने का आरोप है। मना करने पर उसने निजी तस्वीरों के जरिए धमकी दी और जान से मारने की चेतावनी भी दी।
शादी से दो दिन पहले रिश्ता तोड़ा
आरोप है कि 4 जुलाई की रात को कशिश ने अचानक शादी से इंकार कर दिया और रिश्तेदारों को शादी रद्द होने की सूचना दे दी। इस घटना से युवती और उसका परिवार मानसिक रूप से आहत है।
पुलिस ने आरोपी कशिश कपूर, उसकी मां बीना कपूर और मामा अशोक अरोरा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।