
नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित मोहन को चौराहे पर दोपहर करीब 3:30 बजे एक मोटरसाइकिल की टक्कर से 5 वर्षीय बच्ची घायल हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी दौरान समाजसेवी संध्या शर्मा वहाँ पहुँचीं और बच्ची को तुरंत बी.डी. पांडे अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया।
बच्ची की स्थिति और परिवार की परिस्थिति
हादसे में बच्ची की नाक पर चोट आई, लेकिन समय पर इलाज मिलने से उसकी हालत स्थिर है। घायल बच्ची का परिवार नेपाली मूल का है और उसके माता-पिता मजदूरी कर जीवनयापन करते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वे बच्ची के इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ थे, जिसके चलते समाजसेवी संध्या शर्मा ने आगे बढ़कर मदद की।
स्थानीय लोगों का सहयोग
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह तेज गति से निकल गया। पुलिस को सूचना दे दी गई है, और मामले की जाँच जारी है। इस घटना के बाद स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने की माँग की है।