
Oplus_131072
देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित मांडूवाला इलाके का एक नशा मुक्ति केंद्र गुरुवार को उस समय खून से सन गया जब वहां इलाज के लिए भर्ती एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात इतनी हैरान करने वाली है कि जिसने भी सुना, अवाक रह गया। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी अजय कुमार, जिनकी उम्र 52 साल थी, इस नशा मुक्ति केंद्र में आठ अप्रैल को भर्ती हुए थे। वे नशे की लत से छुटकारा पाने के लिए इलाज करा रहे थे।
सूत्रों के मुताबिक, अजय कुमार की नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो युवकों के साथ दो दिन पहले कहासुनी हुई थी। उस वक्त मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, इसलिए केंद्र के प्रबंधक ने समझाइश देकर बात संभाल ली थी। लेकिन गुरुवार को फिर से उन तीनों के बीच किसी बात को लेकर बहस छिड़ गई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस झगड़े के दौरान एक युवक ने अजय कुमार की गर्दन और सीने पर चम्मच से कई वार कर दिए। चोटें इतनी गंभीर थीं कि अजय कुमार मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े और कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद प्रेमनगर थाने की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजय कुमार के साथ दो युवक और भर्ती थे, जो पंजाब के रहने वाले हैं। पहले भी इनके बीच विवाद हो चुका था। आज जब फिर से झगड़ा हुआ, तो दोनों युवकों ने अजय को कमरे में बंद कर दिया और चम्मच से हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और केंद्र के कर्मचारियों से भी पूछताछ जारी है।
इस वारदात ने एक बार फिर नशा मुक्ति केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था और वहां रहने वाले मरीजों की निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि केंद्र में किस स्तर की सुरक्षा व्यवस्था थी और ऐसी परिस्थिति को रोका क्योंनहीं गया।