
देश में मानसून का आगमन इस बार तय समय से पहले हो गया है। आमतौर पर 1 जून से 15 जून के बीच आने वाला मानसून इस बार काफी पहले दस्तक दे चुका है। इसी के चलते आज उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश हो रही है।
अगर बात करें सरोवर नगरी नैनीताल की, तो यहां झमाझम बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी है। बारिश से नैनीताल पहुंचे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं।
वीकेंड के चलते नैनीताल में भारी संख्या में पर्यटक उमड़ पड़े हैं, जिससे पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों में भी खुशी की लहर है। शनिवार को नैनीताल चारों ओर से जाम की चपेट में आ गया था, क्योंकि बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 24 से 30 मई के बीच तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है।