
नैनीताल, उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार ने नैनीताल क्लब में अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के हर पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना जरूरी है।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि छात्रवृत्ति समय पर और पूरी दी जाए। अगर किसी छात्र की छात्रवृत्ति किसी अधिकारी की गलती से रुकी तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त होगा जो छात्रवृत्ति के मामलों को देखेगा।
स्वरोजगार बढ़ाने के लिए आयोग ने कहा कि अनुसूचित जाति बस्तियों के पास दुकानें और बाजार बनाए जाएं, जिससे लोग खुद का रोजगार शुरू कर सकें।
कचरा डंपिंग पर चिंता
मुकेश कुमार ने कहा कि अगर किसी अनुसूचित जाति बस्ती के पास कचरा डंपिंग ज़ोन बनाया गया है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी।
बैठक में कहा गया कि जो अनुसूचित जाति परिवार 1995 से पहले बसे हैं, उन्हें जमीन का मालिकाना हक जल्द दिया जाए।
स्कूलों में दाखिला और जानकारी
शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि अनुसूचित जाति के बच्चों का निजी स्कूलों में दाखिला RTE कानून के तहत सुनिश्चित किया जाए।
हर विकासखंड में 2 युवा प्रतिनिधि नियुक्त किए जाएंगे जो छात्रों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे और उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना सिखाएंगे।
अध्यक्ष ने कहा सरकार की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे, यह अधिकारियों की जिम्मेदारी है। योजनाओं को आसान, तेज और प्रभावी बनाना जरूरी है।”