
हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता इलाके में एक 6 साल की बच्ची को लेकर जा रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। घटना उस समय की है जब बच्ची अपने घर के पास की दुकान से सामान लेने गई थी।
बताया जा रहा है कि एक युवक वहां पहुंचा और बच्ची को टॉफी देने का लालच देकर साइकिल पर अपने साथ ले गया। कुछ लोगों को शुरुआत में लगा कि वह कोई जान-पहचान वाला होगा, लेकिन जब बच्ची की मां ने देखा कि बच्ची लौटकर नहीं आई, तो उसने दुकान पहुंचकर जानकारी ली।
दुकानदार से जानकारी मिलने के बाद गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीण बच्ची की तलाश में निकल पड़े। करीब दो किलोमीटर दूर उन्होंने युवक को बच्ची के साथ साइकिल पर जाते हुए देख लिया और तुरंत उसे पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने युवक को पास की पुलिस चौकी में सौंप दिया। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ के बाद पूरे मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।