
नई दिल्ली : नई दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भयावह हादसा हो गया। हरी नगर गांव के पीछे बनी समाधि स्थल की करीब 100 फुट लंबी दीवार अचानक भरभरा कर पास की कई झुग्गियों पर गिर गई। इस भीषण मलबे में दबकर 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को फौरन एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सुबह करीब 9:30 बजे हुई। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी के नेतृत्व में 5 से 7 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों और जेसीबी मशीन की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ, DDMA और जिला प्रशासन की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारी मनोज महलावत के मुताबिक, समाधि स्थल की विशाल दीवार के गिरते ही कई झुग्गियां इसकी चपेट में आ गईं, जिससे जनहानि हुई।
डीएम साउथ ईस्ट सरवन बगड़िया भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि राहत-बचाव कार्य जारी है और मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की हरसंभव कोशिश की जा रही है।