
ऊधमसिंहनगर के शक्तिफार्म में एक दर्दनाक हादसे में 95 वर्षीय वृद्धा की जान चली गई। घर के मंदिर में पूजा करने गई महिला दीपक की लौ की चपेट में आकर झुलस गई। गंभीर हालत में उन्हें पहले सितारगंज अस्पताल और फिर डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार देर रात उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, शक्तिफार्म नंबर तीन निवासी आशालता मंडल रोज की तरह मंदिर में पूजा करने गई थीं। इसी दौरान दीपक की ज्योत से उनकी साड़ी में आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन परिवार के लोगों को इसका एहसास देर से हुआ। चीख-पुकार सुनकर स्वजन पहुंचे और किसी तरह आग बुझाई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से झुलसने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और अंततः उन्होंने दम तोड़ दिया।
वृद्धा के बेटे ने बताया कि उनकी मां रोज मंदिर में पूजा करती थीं। हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में ही मौजूद था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि अंदर इतनी बड़ी घटना घट रही है। जब तक वे पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को सौंप दिया।