
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी के तहत आने वाले गृहगांव जैत में उनकी अहम नर्मदा नदी घाट परियोजना पूरी होने को है. नर्मदा नदी से सटे हुए इस गांव में चार नए घाट बनाए जा रहे हैं जिनकी लागत करीब 5 करोड़ रुपये है. एक महीने बाद जब यह घाट तैयार हो जाएंगे तो यहां एक बार में करीब 10,000 लोगों की क्षमता होगी.
मुख्यमंत्री अपनी पत्नी साधना के साथ अक्सर इस गांव में नर्मदा नदी और अपनी कुलदेवी के मंदिर में दर्शन करने के लिए आते रहते हैं. वह अपने चुनाव अभियान की शुरुआत भी यहीं से करते हैं और वोट भी यहीं पर डालते हैं. उनके बेटे कार्तिकेय सिंह ने पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इन्हीं घाटों पर योग किया था. नए घाटों को इस तरह से बनाया जा रहा है कि बाढ़ के वक्त मंदिर और गांव को सुरक्षा मिल सके.
शिवराज सिंह चौहान खुद कर रहे हैं परियोजना की निगरानी
जब हमने पिछले सप्ताह जैत का दौरा किया तो न्यूज18 ने पाया कि नए घाटों पर बहुत तेजी से काम चल रहा था. बताया गया कि सीएम खुद इस परियोजना की निगरानी कर रहे हैं और परियोजना में तेजी लाने के साथ ही निर्माण में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
नए घाट से पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा
स्थानीय नागरिक नीलेश चौहान और धनराज सोलंकी ने न्यूज 18 को बताया कि नए घाट चौहान द्वारा अपने निर्वाचन क्षेत्र में करवाए गए कामों में एक और योगदान हैं. सोलंकी ने बताया, ‘पिछले कुछ सालों में नर्मदा नदी पर 6 पुल बनवाए गए.’ वहीं चौहान ने जैत पर बन रहे घाट के बारे में कहा कि इसकी क्षमता को देखते हुए यह जल्दी ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन जाएगा.
इसी घाट पर कभी शिवराज चौहान तैरते थे
नदी के किनारे कंक्रीट की सीढ़ियां और स्टील की बीम, इसके साथ ही मुख्य घाट तक जाने वाला एक रैंप, इससे गांववालों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए घाट तक पहुंचना और नदी किनारे प्रार्थना करना आसान होगा. गांव वाले याद करते हुए बताते हैं कि किस तरह युवा चौहान यहीं नर्मदा नदी में तैरा करते थे. अब वह मुख्यमंत्री होने के नाते अपने गांव को बड़े पैमाने पर बदल रहे हैं. चौहान पहली बार 1990 में बुदनी से विधायक बने और फिर 2005 में यहीं से उपचुनाव लड़कर पहली बार मुख्यमंत्री बने. वह यहां से लगातार तीन बार जीत चुके हैं.
चौहान को मिलेगी आसान जीत
पिछले चुनाव में बुधनी में कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ राज्य नेता और पूर्व सांसद अरुण यादव को मैदान में उतारा था, लेकिन फिर भी चौहान ने 60% से अधिक वोट हासिल कर आसानी से जीत हासिल की. जैत के लोगों को पूरा भरोसा है कि चौहान बुदनी में फिर आसान जीत हासिल करेंगे.