
नैनीताल । कुमाऊं विवि के डीसबी परिसर नैनीताल के एमएससी (सांख्यिकी) के उदयीमान छात्र कैडेट पंकज शर्मा को प्रतिष्ठित एनसीसी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के लिए चुना गया है। इसके अन्तर्गत भारतीय नौसेना पोत पर 23 जनवरी (गुरुवार) से 16 मार्च 2025 (रविवार) तक कैडेट पंकज शर्मा सिंगापुर, कंबोडिया, वियतनाम व इंडोनेशिया और थाईलैंड की यात्रा करेंगे।
एनसीसी अधिकारी व सब लेफ्टिनेट डा. रीतेश साह के मुताबिक कैडेट पंकज को एनसीसी ओवरसीज डिप्लॉयमेंट के अन्तर्गत भारतीय नौ सेना के जहाज पर लगभग तीन माह तक रहने का अवसर प्राप्त होगा जहां पंकज एक नौ सैनिक की भांति सीमैनशिप, कम्युनिकेशन तथा डिजास्टर मैनेजमेंट तथा फ ायरफ ाइटिंग तथा गनरी आदि के गहन प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे और इस अवधि में उन्हें 5 देशों के सैन्य अधिकारियों से मिलने का अवसर तो प्राप्त होगा ही साथ ही उनकी संस्कृति को नजदीक से देखने का अवसर प्राप्त होगा।
पिछले वर्ष डीएसबी परिसर के 4 कैडेट्स आयुष डोगरा, सुमित अधिकारी, सुभम सिंह तथा सौरभ रावत को इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, केन्या, मॉरीशस, तंजानिया, मोम्बिक,सेशेल्स, फि लीपींस तथा वियतनाम और बु्रनेई जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। इस बीच कैडेट पंकज की इस उपलब्धि पर कुमाऊँ विवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत, कुल सचिव डा.मदन सिंह मंद्रवाल, कैप्टन चंदर विजय नेगी (सीओ 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी नैनीताल), प्रो. नीता बोरा शर्मा (निदेशक डीएसबी परिसर), प्रो. संजय पंत, प्रो. एच.सी.एस. बिष्ट, एनसीसी अधिकारी व सब लेफ्टिनेट डा. रीतेश साह, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. ललित तिवारी और एनसीसी कैडेट्स समेत कुविवि परिवार ने शुभकामनाएं देकर उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।