
बदरीनाथ में बर्फबारी.
उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। मसूरी, औली, नैनीताल और चकराता जैसे पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और गौरसों बुग्याल सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चादर से ढक दिया है। नैनीताल में इस सर्दी का दूसराहिमपात हुआ। सुबह लोगों ने देखा कि ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की मोटी परत जमा हो चुकी थी। मुक्तेश्वर, रामगढ़ और धानाचूली जैसे क्षेत्रों में भी बर्फबारी से नजारा बेहद खूबसूरत हो गया

औली में पर्यटकों की भीड़ –
औली में हुई बर्फबारी ने पर्यटकों को आकर्षित किया है। यहां के सभी होटल और लॉज फुल हो गए हैं। स्कीइंग और अन्य बर्फीले खेलों का आनंद लेने के लिए पर्यटक बड़ी संख्या में औली पहुंच रहे हैं।
चकराता में बर्फ की मोटी चादर –
चकराता के लौखंडी, कोटी-कनासर, देववन और बुल्हाड़ में भारी बर्फबारी हुई है। सड़कों और खेतों पर कई इंच मोटी बर्फ जमने से क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।

मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे का कहर –
मैदानी क्षेत्रों में तेज बारिश और घने कोहरे के कारण ठंड बढ़ गई है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी और पौड़ी में बिजली चमकने और तेज गर्जन की संभावना है।
किसानों के लिए राहत-
पर्वतीय क्षेत्रों में हुई बर्फबारी स्थानीय किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है। यह फसलों और फलों के उत्पादन में मददगार होगी।
मौसम विभाग की चेतावनी –
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ठंड और बर्फबारी को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है। यात्रियों को पहाड़ी क्षेत्रों में सावधानीपूर्वक यात्रा करने की सलाह दी गई है।