
भवाली नैनीताल स्थित सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के एक क्लासरूम में रविवार को अचानक आग लगने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में नैनीताल और भीमताल की फायर यूनिट्स मौके पर पहुंचीं।
शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग को फायर यूनिट्स ने आधुनिक उपकरणों और एमएफई पंपिंग सिस्टम के जरिए बुझाया। टीम ने तेजी से दो डिलीवरी होज पाइप का उपयोग करते हुए कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग को अन्य कमरों में फैलने से रोक दिया गया, जिससे बड़ी हानि टल गई।
आग से कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल कर्मियों ने त्वरित और समर्पित प्रयासों से स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस ऑपरेशन में एफएसओ किशोर उपाध्याय, भोपाल सिंह, रमेश चंद, मोहम्मद उमर, रवि चंद, और किशोर सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और विद्यालय प्रबंधन ने दमकल कर्मियों के त्वरित प्रयासों की सराहना की। आग बुझाने की उनकी तत्परता और कुशलता ने बड़ा हादसा होने से बचा लिया।