सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा राजपाल यादव की अस्थियों का हरिद्वार में गंगा में विसर्जन किया। मंगलवार रात उत्तराखंड पहुंचने के बाद वे सीधे हरिद्वार गए। मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाकर उन्होंने नमामि गंगे घाट पर पूजा अर्चना की और चाचा को श्रद्धांजलि दी।
राजपाल यादव का 73 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ था। अखिलेश ने परिवार संग धार्मिक अनुष्ठान पूरा किया और चाचा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।