
यूसीसी (समान नागरिक संहिता) पोर्टल को सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) ने तैयार किया है, जिसमें एक समय में 30,000 से अधिक उपयोगकर्ता प्रवेश कर सकते हैं। इस पोर्टल को उच्च सुरक्षा मानकों के साथ बनाया गया है और इसे साइबर हमलों से बचाने के लिए नेशनल डाटा सेंटर से जोड़ा गया है। वेबसाइट की लांचिंग से पहले, आईटीडीए ने इसकी पूरी सुरक्षा और कार्यक्षमता की सुनिश्चितता के लिए कई पुख्ता तैयारियां की हैं।
इस पोर्टल को दो बार सुरक्षा ऑडिट से गुजरने के बाद लांच किया गया है। वेबसाइट के सोर्स कोड का भी समीक्षात्मक मूल्यांकन किया गया है और यह सभी सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा है। आईटीडीए की निदेशक नितिका खंडेलवाल ने बताया कि पोर्टल की वेबसाइट को नेशनल डाटा सेंटर पर होस्ट किया गया है ताकि साइबर हमले की स्थिति में भी वेबसाइट सुरक्षित रहे। इस पोर्टल की प्रोसेसिंग स्पीड भी उच्च है, जिससे उपयोगकर्ता की प्रक्रिया में तेजी आती है।
इस पोर्टल पर लोड टेस्टिंग की गई है, और यह साबित हुआ है कि पोर्टल 30,000 से अधिक यूजर्स को एक साथ संभाल सकता है। इसके अलावा, डेमो यूजर आईडी के साथ पोर्टल को परीक्षण किया गया, जिसे सफलतापूर्वक चलाया गया।