
टिहरी जिले के द्वारी-थापला गांव में एक दुखद घटना में दंपती की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। ग्राम प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि मदनमोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) अपने चाचा के लड़के के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली से गांव आए थे। 16 जनवरी की रात दंपती ने ठंड से बचने के लिए अंगीठी पर आग सेंकी और उसे लेकर कमरे के अंदर सोने चले गए। कमरे का दरवाजा बंद करने के बाद अंगीठी से निकलने वाले धुएं ने कमरे में गैस का रूप ले लिया, जिससे दोनों का दम घुट गया।
शुक्रवार सुबह उनके बेटे ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। ग्रामीणों के साथ मिलकर दरवाजा तोड़ा गया, तो देखा कि दोनों पति-पत्नी मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े हुए थे।गांव के विकास सेमवाल ने बताया कि मृतक मदनमोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार और गांव में मातम का माहौल है। उनके बेटे और बेटी गहरे सदमे में हैं।
ग्राम प्रशासक ने बताया कि ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों ने इस घटना को हादसा मानकर पुलिस को सूचित नहीं किया। मृतक दंपती का उनके पैतृक घाट पर दाह संस्कार कर दिया गया।
इस घटना के कारण परिवार के शादी समारोह की खुशियां गम में बदल गईं। मेंहदी रस्म भी केवल खानापूर्ति के तौर पर निभाई गई। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने पुष्टि की कि इस घटना की कोई सूचना थाना क्षेत्र को नहीं दी गई।