
नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में वन्यजीवों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार शाम हल्ड्यानी गांव में तेंदुए ने बकरी चरा रहे 50 वर्षीय दयाल चंद्र पर हमला कर दिया। घायल दयाल ने साहस दिखाते हुए तेंदुए को पत्थर मारकर भागने पर मजबूर कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से उन्हें बेतालघाट सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में तेंदुए की सक्रियता पहले से बनी हुई है, लेकिन वन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।सात जनवरी को ओखलढूंगा क्षेत्र में बाघ के हमले से एक महिला की जान चली गई थी।जोशीखोला में एक व्यापारी ने दो तेंदुओं का सामना कर बाइक भगाकर अपनी जान बचाई थी।
स्थानीय लोग वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो क्षेत्र में वन्यजीवों के आतंक को रोकना मुश्किल हो जाएगा।