नैनीताल। जिला मुख्यालय में 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। रविवार से डीएसए मैदान में पुलिस परेड का पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है। इस बार परेड में पुलिस विभाग की 8 टोलियां और एनसीसी की 1 टोली शामिल होंगी।
पुलिस परेड की तैयारियों को लेकर सीओ सुमित पांडे ने बताया कि यातायात पुलिस, सशस्त्र पुलिस, पीएससी, सिविल पुलिस, पीएससी महिला, सिविल महिला, फायर ब्रिगेड और एनसीसी की टोलियां अभ्यास में भाग ले रही हैं। यह अभ्यास 21 जनवरी तक चलेगा, जिसके बाद 25 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी।
तैयारियों के निरीक्षण के दौरान भूपेंद्र सिंह भंडारी, रमेश नेगी, आरआई भगवत सिंह राणा समेत कई अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन का लक्ष्य है कि गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित तरीके से आयोजित किया जाए।