नैनीताल। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आमपड़ाव के पास मटियाली बैंड में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस दौरान अनियंत्रित बाइक खाई में गिर गई, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे तल्लीताल निवासी वैभव (22) और अर्पित चौहान (21) बाइक (यूके 04 एडी 4840) से हल्द्वानी से नैनीताल जा रहे थे। मटियाली बैंड के पास बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गहरी खाई में जा गिरी।हादसे की सूचना मिलते ही ज्योलीकोट पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा।अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया। चौकी इंचार्ज अविनाश मौर्य ने बताया कि मृतक वैभव नैनीताल के जॉय विला कंपाउंड और अर्पित तल्लीताल के रहने वाले थे।इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा उपायों को दुरुस्त करने की मांग की है ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।