उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कल मतदान होगा। चुनाव के मद्देनजर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी चुनावी सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब प्रत्याशी केवल मतदाताओं के घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं। देहरादून समेत सभी जिलों में पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है।
23 जनवरी को होने वाले चुनाव में 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 11 नगर निगमों के मेयर पद के लिए 72 प्रत्याशी, 89 नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी, और पार्षद एवं वार्ड सदस्यों के 4888 प्रत्याशी शामिल हैं। चुनाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सचिव विनोद कुमार सुमन ने संशोधित आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट किया कि सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी, निजी प्रतिष्ठान, शिक्षण संस्थान, बैंक, कोषागार, और उप कोषागार बंद रहेंगे। सभी कार्मिकों और मजदूरों को मतदान के लिए सवेतन अवकाश दिया जाएगा। औद्योगिक क्षेत्रों में अगर अवकाश संभव नहीं है तो प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि कर्मचारियों को मतदान का उचित अवसर मिले।