मंगलवार को खेल विभाग ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार-प्रसार के लिए “रन फॉर नेशनल गेम्स” का आयोजन किया। कार्यक्रम में अधिकारी, खिलाड़ी और खेल प्रेमियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। प्रतिभागियों ने मिनी स्टेडियम से तिकोनिया और फिर वापस मिनी स्टेडियम तक दौड़ लगाई। लॉटरी सिस्टम के माध्यम से 16 प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी, एसपी सिटी प्रकाश चंद, आरटीओ प्रवर्तन गुरदेव सिंह, प्रभारी उप निदेशक खेल रशिका सिद्दीकी, जिला कीड़ा अधिकारी निर्मला पंत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने शहरवासियों, सामाजिक संगठनों, चिकित्सकों और व्यापारियों से राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन शहर को सजाने-संवारने के कार्य में जुटा है, जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।
बाजपेयी ने कोतवाली सभागार में आयोजित बैठक में व्यवस्थित पार्किंग, साज-सज्जा और स्वच्छता को लेकर चर्चा की। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे अपने संस्थानों और घरों की सजावट करें। उन्होंने कहा कि जैसे घर के कार्यक्रमों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाती हैं, वैसे ही इस आयोजन को सफल बनाने में भी जिम्मेदारी निभानी होगी। बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, खेल विभाग के वरुण बेलवाल, राजीव बग्गा, मुकेश ढींगरा, डॉ. राजेश के जोशी, और अवनीश राजपाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।