
हल्द्वानी: निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष के स्टीकर लगी एक गाड़ी से शराब की पेटियां बरामद हुईं। घटना के बाद हल्द्वानी का सर्द मौसम अचानक राजनीतिक गरमी में बदल गया।
कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने इस घटना को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल कर रही है। जोशी ने मौके पर पहुंचकर पुलिस प्रशासन से गाड़ी खुलवाने की मांग की। सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस ने गाड़ी खोलकर शराब की पेटियां बरामद कीं।
ललित जोशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव में हार का डर बढ़ने पर भाजपा अब नशे का सहारा लेकर भोले-भाले मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है। यह लोकतंत्र का अपमान है।”घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि गाड़ी से शराब बरामद हुई है और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।