रुड़की के माहीग्रान में निकाय चुनाव के दौरान शाम पांच बजे के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। मतदान केंद्र पर लाइन में खड़े लोगों ने समय खत्म होने के बावजूद मतदान कराने की मांग की। जब उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन तनाव बढ़ता गया। इस दौरान किसी ने पत्थर फेंका, जो एक युवक को जा लगा।
हंगामा बढ़ने पर स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई महिलाएं और युवतियां घायल हो गईं।
धरने पर बैठे कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी
घटना के बाद कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी पुलिस-प्रशासन पर सत्ता के दबाव में काम करने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए। कांग्रेस प्रत्याशी के पति सचिन गुप्ता और निर्दलीय प्रत्याशी के पति यशपाल राणा ने दावा किया कि माहीग्रान मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदान धीमी गति से कराया जा रहा था।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शाम पांच बजे केंद्र बंद कर दिया गया, जिससे हजारों लोग मतदान से वंचित रह गए। जब लोग मतदान कराने की मांग कर रहे थे, तब पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
विधायक का रोते हुए प्रदर्शन
घटनास्थल पर पहुंचीं विधायक ममता राकेश भावुक हो गईं और जोर-जोर से रोने लगीं। देर रात तक धरने पर बैठे लोगों ने मतदान शुरू करने की मांग की। वहीं, मौके पर स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल और पीएसी के जवान तैनात किए गए।