नैनीताल: प्रयागराज महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों ने नैनीताल के पर्यटन कारोबार को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस बार गणतंत्र दिवस और वीकेंड पर भी पर्यटकों की आमद में भारी कमी देखी गई है। होटल और गेस्ट हाउस मालिकों ने कमरे के दाम 40-50% तक घटा दिए हैं, फिर भी बुकिंग का स्तर काफी नीचे है।
नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट के मुताबिक, इस बार शहर के 350 से अधिक होटलों और आसपास के गेस्ट हाउस में खाली कमरे पर्यटकों का इंतजार कर रहे हैं। पर्यटन क्षेत्र से जुड़े रेस्टोरेंट, गिफ्ट शॉप, टैक्सी, और गाइड सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। पर्यटन व्यवसायियों का मानना है कि प्रयागराज महाकुंभ और दिल्ली विधानसभा चुनाव ने पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसके चलते नैनीताल के कारोबार पर असर पड़ा है।
ग्रामीण पर्यटन क्षेत्र में भी सन्नाटा
शहर के समीपवर्ती क्षेत्र जैसे किलबरी, पंगोट, भवाली रोड, भूमियांधार और ज्योलीकोट में भी पर्यटकों की कमी साफ झलक रही है।
कैंची धाम जैसे स्थान, जहां सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, वहां भी कारोबार में गिरावट दर्ज की गई है।