आगरा: सोमवार सुबह आगरा के फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में एक अधिवक्ता समेत पूरे परिवार की मौत हो गई। परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान के बाद दिल्ली लौट रहा था। हादसा कार के डिवाइडर से टकराने और दूसरी लेन में जाकर ट्रक से भिड़ने के कारण हुआ।
दिल्ली के उत्तम नगर निवासी और दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता ओमप्रकाश आर्या (38) अपनी पत्नी पूर्णिमा सिंह (34), बेटी अहाना (12), और बेटे विनायक (4) के साथ हुंडई कार से यात्रा कर रहे थे। एक्सप्रेसवे पर उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
भीषण टक्कर के बाद एक्सप्रेसवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। सूचना मिलते ही फतेहाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला। शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसएन अस्पताल भिजवाया गया। हादसे के कारण एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को हटाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी और उनके आने का इंतजार कर रही है।
परिवार प्रयागराज कुंभ स्नान कर दिल्ली लौट रहा था। दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 31वें किमी पर हुई। हादसे का कारण कार का अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। हादसे में शामिल ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया हादसे का कारण कार की तेज रफ्तार और नियंत्रण खोना हो सकता है।