उत्तराखंड में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और विधायक उमेश कुमार के बीच विवाद के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। चैंपियन के नौ शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाने के बाद अब विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों के 300 से अधिक समर्थकों पर मुचलका पाबंदी की कार्रवाई की है और उनके शस्त्र लाइसेंस की जानकारी जुटाने में भी लगी हुई है।
पुलिस ने सोमवार को चैंपियन और उनके परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी, जिसके बाद नौ शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए थे। अब विधायक उमेश कुमार के शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेजी गई, और उनके लाइसेंस भी निरस्त कर दिए गए हैं। पुलिस ने इन शस्त्रों को जब्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
रुड़की पुलिस ने दोनों के 300 समर्थकों पर मुचलका पाबंदी की कार्रवाई की है और अन्य समर्थकों को भी जल्द ही पाबंद करने की योजना है। इसके साथ ही पुलिस इन समर्थकों के शस्त्र लाइसेंस की जानकारी भी एकत्र कर रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद इन सभी के शस्त्र लाइसेंस भी निरस्त कर दिए जाएंगे।