
नैनीताल: हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार को जिला कार्यालय में एक अहम बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण, वैकल्पिक मार्गों और हाईवे निर्माण की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में रामनगर-काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण, रानीबाग में अंडरपास निर्माण और गुलाबघाटी के ट्रीटमेंट जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। डीएम ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए और जल्द से जल्द काम पूरा करने को कहा।
बैठक में गुलाबघाटी के वैकल्पिक मार्ग को लेकर भी चर्चा हुई। डीएम ने जानकारी ली कि गौला पुल के पास से अमृतपुर तक 3.5 किमी लंबा मार्ग प्रस्तावित है, जिसमें एक पुल का भी निर्माण होगा। यह मार्ग हल्द्वानी बाइपास से भीमताल और अन्य पर्वतीय रूटों को जोड़ने में मदद करेगा, जिससे गुलाबघाटी मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि इस रूट का सर्वे पूरा हो चुका है, लेकिन ढाई हेक्टेयर वन भूमि का हस्तांतरण अभी बाकी है। इस पर डीएम ने वन अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर जल्द से जल्द कार्यवाही पूरी करने और इस मार्ग की डीपीआर (DPR) तैयार करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारियों ने बताया कि नरीमन चौक से गौला पुल तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य अब तेज़ी से पूरा किया जाएगा। पहले यह प्रोजेक्ट भूमि अतिक्रमण के कारण रुका हुआ था, लेकिन अब अतिक्रमण हटा दिया गया है। डीएम ने इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बजट का सही इस्तेमाल हो सके।
इसके अलावा, रानीबाग और गुलाबघाटी के लिए कंसल्टेंसी निविदा 5 फरवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद सर्वे और डीपीआर की प्रक्रिया पूरी होगी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द सभी औपचारिकताएं पूरी करें, ताकि इन परियोजनाओं पर तेजी से काम हो सके।
डीएम वंदना सिंह ने उपजिलाधिकारी नैनीताल को काठगोदाम-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग का रोड सेफ्टी ऑडिट शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा सीजन से पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार करने का प्रयास किया जाए, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों से संपर्क बना रहे और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित न हो।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान, ईई एनएच प्रवीण कुमार, लोनिवि के अशोक चौधरी, एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा, कैंची विपिन पंत समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।