
राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले 43 वर्षीय अधिवक्ता जयंत की कार में दुर्घटना हो गई, जिससे उनकी मौत हो गई। यह हादसा गुरुवार रात साढ़े बारह बजे रामपुर रोड पर बैल बाबा स्थान के पास हुआ। जयंत नैनीताल हाईकोर्ट में मुकदमे की पैरवी करने आए थे और अपना काम खत्म करके वापस राजस्थान लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उनके वाहन के सामने अचानक कोई छुट्टा पशु आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में जयंत को गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची।