श्री राम सेवक सभा, नैनीताल की प्राचीनतम धार्मिक एवं सामाजिक संस्था, इस वर्ष भी बसंत पंचमी के अवसर पर बटुकों के यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन करने जा रही है। इस कार्यक्रम में 25 बटुकों ने पंजीकरण कराया है.
सभा के अध्यक्ष मनोज साह और महासचिव जगदीश बावड़ी ने बताया कि बसंत पंचमी को नए कार्यों का शुभारंभ करने का विशेष महत्व है। इसी दिन शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा और मंत्रोच्चार के साथ यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे होगी, जिसमें आचार्य भगवती प्रसाद जोशी वेद मंत्रों के साथ अनुष्ठान संपन्न कराएंगे और बटुकों को ज्ञान दीक्षा देंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर धार्मिक आयोजन के साथ सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। सभा भवन में अपराह्न 4 बजे से होली गायन का विशेष आयोजन किया जाएगा. श्री राम सेवक सभा ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे इस पावन अवसर पर बटुकों को आशीर्वाद देने के लिए कार्यक्रम में शामिल हों और होली गायन का आनंद लें।