हरिद्वार सहित उत्तराखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर बसंत पंचमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। तड़के से ही भक्तगण गंगा में पुण्य स्नान कर दान-पुण्य कर रहे हैं। हरकी पैड़ी, ब्रह्म कुंड, मालवीय घाट सहित अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है। भक्तगण गंगा मैया का दुग्धाभिषेक कर, दीपदान कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिरों में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।
छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया हवन
रुड़की में बसंत पंचमी के अवसर पर एसएस डीपीसी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। हवन की शुरुआत गणेश पूजन से हुई, इसके बाद मां सरस्वती की आराधना कर छात्राओं के उज्जवल भविष्य और बोर्ड परीक्षाओं में सफलता की प्रार्थना की गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्य रीनू सैनी ने हवन की पूर्णाहुति कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक रविंद्र सिंघल, प्रबंधन समिति के सदस्य मुकेश गर्ग, सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं।
बसंत पंचमी के इस पावन अवसर पर उत्तराखंड भर में भक्तिभाव के साथ विविध धार्मिक आयोजन संपन्न हो रहे हैं, जिससे पूरे प्रदेश में आध्यात्मिक माहौल बना हुआ है।