नेपाल के अछाम जिले के ढकारी गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रस्ताव अस्वीकार करने पर युवक ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर दो युवतियों की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, ढकारी गांवपालिका वार्ड नंबर 8 निवासी सरस्वती खड़का और इशरा खड़का की दोस्ती वार्ड नंबर 3 निवासी दीपेश और राजेश बूढ़ा से मोबाइल फोन के जरिए हुई थी। कई महीनों तक बातचीत के बाद दीपेश और राजेश ने जंगल में मिलने के लिए दोनों युवतियों को बुलाया। वहां उन्होंने सरस्वती और इशरा के सामने प्रेम प्रस्ताव रखा।
इशरा ने राजेश का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया, लेकिन सरस्वती ने दीपेश के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे दीपेश गुस्से में आ गया और उसने सरस्वती पर पत्थरों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। यह देखकर इशरा घबरा गई और उसने गांव में जाकर घटना की जानकारी देने की धमकी दी। इससे बौखलाए दीपेश ने इशरा की भी हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही नेपाल प्रहरी (पुलिस) ने जांच शुरू कर दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अछाम जिला प्रहरी प्रवक्ता ईश्वरी प्रसाद के अनुसार, काफी खोजबीन के बाद दोनों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।