
उधमसिंहनगर: उधम सिंह नगर जिले के एक गेस्ट हाउस में पीएचडी स्कॉलर की वॉशरूम में गुप्त रूप से वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर देहरादून में जीरो एफआईआर दर्ज कर केस पंतनगर पुलिस को ट्रांसफर किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि 2 जनवरी को तीन महिला पीएचडी स्कॉलर समेत पांच सदस्यों की एक टीम पंतनगर में शोध कार्य के लिए आई थी। सभी ने एक गेस्ट हाउस में ठहराव किया। 3 जनवरी की शाम जब एक स्कॉलर नहाने के लिए वॉशरूम गई, तो उसने वेंटिलेशन खिड़की से किसी को झांकते हुए देखा, जिसके हाथ में मोबाइल था। छात्रा ने शोर मचाया और अन्य युवतियों को इसकी सूचना दी।
बाहर देखने पर गेस्ट हाउस के गेट की ओर भागता हुआ एक व्यक्ति नजर आया। वॉशरूम के पास एक स्टूल रखा हुआ मिला, जिससे झांककर अंदर देखा जा सकता था। जब छात्राओं ने गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से शिकायत की, तो उन्होंने बताया कि वहां सिर्फ एक परिवार ठहरा हुआ है।
छात्राओं ने परिवार से बातचीत की, जहां एक महिला ने बताया कि उसका बेटा और पति बाहर गए हैं। जब युवक से उसका मोबाइल दिखाने को कहा गया, तो उसने देने से इनकार कर दिया। संदेह होने पर एक छात्रा ने जबरन उसका फोन चेक किया, जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो और तस्वीरें मिलीं।
पीड़िताओं का आरोप है कि दबाव डालकर मोबाइल को फॉर्मेट करवा दिया गया और उनसे किसी भी तरह की कार्रवाई न करने का लिखित बयान ले लिया गया। इस घटना के बाद छात्राएं परेशान हो गईं और 7 जनवरी को देहरादून के कैंट थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर केस पंतनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दिया। एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है और अब इसकी गहराई से जांच की जा रही है।