नैनीताल के आयारपाटा क्षेत्र में मंगलवार तड़के एक आगजनी की घटना हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। न्यू परारी कॉटेज के पास कूड़े में आग लगने के बाद लपटें पास के लकड़ी के गोदाम तक पहुंच गईं। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरा गोदाम जलने लगा। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक, रात में कुछ संदिग्ध लोग उस इलाके में देखे गए थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि उन्हीं लोगों ने कूड़े में आग लगाई, जो धीरे-धीरे लकड़ी के बुरादे तक पहुंच गई और फिर पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सुबह चार बजे जब लपटें तेज हुईं, तब आसपास के लोगों को इस घटना की जानकारी हुई।
घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में दमकल टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अधिकारियों के अनुसार, आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखा लकड़ी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। तेज हवा के चलते आग फैलने का खतरा था, लेकिन समय रहते इसे रोक लिया गया।
स्थानीय लोगों ने भी किया आग बुझाने का प्रयास
घटना के समय मनोज कुमार, नीरज कुमार, किशोर कुमार, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, गोपेश पधानी, विनोद रावत और आनंद गिरी समेत कई स्थानीय लोग आग बुझाने में जुटे रहे। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग को फैलने से रोकने में मदद की।
हर साल दोहराई जाती है ऐसी घटनाएं
नैनीताल में हर साल ठंड के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।