नैनीताल एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 3 फरवरी 2025 को भीमताल पुलिस ने बोहराकून इलाके में कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक चन्द्र पुत्र सुरेश सिंह निवासी तल्लीताल भीमताल के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 38 वर्ष है।
पुलिस ने मौके से 73 पव्वे बाजपुर माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना भीमताल में एफआईआर संख्या 07/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई को थानाध्यक्ष भीमताल विमल कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। गिरफ्तारी में उप-निरीक्षक रविन्द्र सिंह राणा, हेड कांस्टेबल दीप कुमार, कांस्टेबल हरीश बिष्ट और कांस्टेबल मनोज पंत शामिल रहे। पुलिस ने नशे के खिलाफ इस तरह की कार्रवाइयों को आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया है।