बुधवार देर शाम करीब आठ बजे हल्द्वानी-कालाढूंगी मार्ग पर ग्राम नलनी के पास एक अर्टिगा कार ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इस कार में आठ लोग सवार थे, जो दुर्घटना के बाद उसमें दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। मंगोली चौकी इंचार्ज भूपेंद्र मेहता अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत बाहर निकाला गया और निजी वाहनों से कालाढूंगी अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि यह अर्टिगा कार नैनीताल से कालाढूंगी होते हुए दिल्ली जा रही थी, लेकिन रास्ते में अचानक ब्रेक फेल हो गया, जिससे वाहन सड़क पर पलट गया।
दुर्घटना में घायल होने वालों में दीपाक्षी शर्मा (40) कृष्णा नगर, गाजियाबाद की रहने वाली हैं, जबकि अंबिका शर्मा (16), रचित शर्मा (19), अमित शर्मा (42), पारुल शर्मा (25), हेमा शर्मा (48), कार्तिक शर्मा (23) और चालक जीतराम (45), निवासी सेक्टर 87, साईं रोड, फरीदाबाद, हरियाणा शामिल हैं। सभी को मामूली चोटें आई हैं और अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।