
डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में संविदा प्राध्यापक के रूप में कार्यरत डॉ. हेमा ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए चयनित होकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
डॉ. हेमा ने अपना शोध एमबी पीजी कॉलेज, हल्द्वानी की डॉ. तारा भट्ट के निर्देशन में पूरा किया था। बीते दो वर्षों से वे डीएसबी परिसर के भौतिकी विभाग में अपनी सेवाएं दे रही थीं। उनकी इस सफलता से विश्वविद्यालय और शिक्षण जगत में हर्ष का माहौल है। डॉ. हेमा की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. सूची बिष्ट, प्रो. संजय पंत, डॉ. बिमल पांडे, डॉ. सीमा पांडे, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. गिरीश, डॉ. निशा समेत कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, महासचिव डॉ. विजय कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ. हेमा की सफलता भावी शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा बनी है।