बाजपुर के विक्रमपुर गांव में स्थित पंजाब के कपूरथला से विधायक और उद्योगपति गुरजीत सिंह राणा के फार्म हाउस पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह छापा मारा। टीम सात गाड़ियों में पहुंची और सीआरपीएफ की सुरक्षा में पूरे फार्म हाउस को घेर लिया।
फार्म हाउस पर घंटों चली छानबीन
छापे की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने फार्म हाउस के मुख्य गेट को बंद कर दिया और अंदर मौजूद मुंशी व अकाउंटेंट से पूछताछ की। अधिकारियों ने फार्म हाउस में रखे दस्तावेजों की गहन जांच की।
स्थानीय पुलिस बेखबर
दिलचस्प बात यह रही कि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं थी। राणा परिवार का कोई भी सदस्य इस समय फार्म हाउस में मौजूद नहीं था। फार्म हाउस की देखरेख उनके भाई राणा रंजीत सिंह करते हैं।
पहले भी सुर्खियों में रहा है फार्म हाउस
गुरजीत सिंह राणा की यूपी-मुरादाबाद-बाजपुर रोड पर एक शुगर मिल भी है, जो पहले भी विभिन्न कारणों से चर्चा में रही है। इनकम टैक्स की टीम अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं कोई वित्तीय अनियमितता तो नहीं हुई है।