रामनगर के ग्राम मालधन स्थित पटरानी क्षेत्र में गुरुवार को एक मजदूर ने अपने घर में फंदे से लटककर जान दे दी, जबकि पास की झाड़ियों में एक महिला का शव मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली और उसकी मौत की खबर मिलते ही मजदूर ने खुदकुशी कर ली।
गुरुवार सुबह पुलिस को कुछ ही अंतराल पर दोनों की मौत की सूचना मिली। कोतवाल अरुण कुमार सैनी के अनुसार, महिला की उम्र 55 वर्ष थी और वह पटरानी गांव की रहने वाली थी, जबकि मजदूर सुरेश राम (45) का शव उसके घर में पंखे से लटका मिला। घटना के समय सुरेश की पत्नी और दोनों बच्चे घर में सो रहे थे। पुलिस को जांच में पता चला कि महिला के चार बच्चे हैं और उसका पति भी मेहनत मजदूरी करता है। वहीं, सुरेश के दो बेटों में से एक दिव्यांग है और दूसरा मजदूरी करता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सुरेश और महिला पिछले पांच वर्षों में कई बार साथ घूमते देखे गए थे। पुलिस इसे प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला मानकर जांच कर रही है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से कराया गया, जबकि महिला का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।